दोस्तों देश में तो दीवाली लगभग खत्म हो चुकी है लेकिन घाटी में से जो खबरे निकालकर आ रही है उँन्हे देख तो नही लगता कि भारतीय सेना कि दिवाली अभी तक पूरी हो चुकी है, जी हां दोस्तो हमारे जवान जोरो शोरो से पाक आतंकियों के खिलाफ दिवाली मना रहे है, ओर इस बार ये दिवाली सिर्फ 7.62*39mm की गोलियों से नही तो सीधे RPG दागकर मनाई जा रही है, जी हां कश्मीर से अभी तक कि सबसे बड़ी खबर सुनने को मिली, दरअसल बीते एक महीने से कश्मीर के पूंछ जिले में जो एनकाउंटर ऑपेरशन चल रहा था, उसमे सेना को बडी सफलता हाथ लगी, यू कहे तो इतने दिनों से जो पाक लड़ाके पूंछ के जंगलों में जा छिपे थे, उनका काम तमाम हो चुका है,
नवभारतटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न फ्रंट मोर्चे पर इस समय जो सर्च ऑपरेशन जारी है, वो अब कश्मीर के शोपियां तक चला गया, खबर के मुताबिक पिछली बार पाक लड़ाकों को पकड़ने सेना ने मेंढर के भाटादुडिया जंगल मे जो आग लगाई थी, उसमें कुछ पाक लड़ाके तो मारे गए तो कुछ वहा से जान बचाकर शोपियां के रिहायशी इलाकों में जा छिपे, इसके बाद इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर हमारे जवानों पूंछ में से घेरा तोड़कर शोपियां में लगा दिया, ओर वहा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जब सेना को पता चला कि ये पाक लड़ाके शोपियां के अंतिम गाँव हिरपोरा मे छिपे है तो सेना वहा एक सुरक्षा घेरा बनाकर सबसे पेहले उँन्हे बाहर निकलने को कहा लेकिन वे हथियार नीचे डालने के बजाय उलटे जवानों पर फायरिंग करने लगे तो सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सीधे उस घर पर RPG से हमला कर दिया, जिससे कि वो पूरा घर ही खंडहर में बदल गया.
बताया जाता है कि इस धमाके में कम से कम 5 पाक लड़ाके मारे जाने की खबर है, सेना को केंद्र की ओर से ये आदेश ही दिए जा चुके है कि पाकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने में कोई ढील ना बरती जाए, इस धमाके के बाद शोपियां के जंगलों को भी खंगाला जा रहा है, क्योकि सुनने को मिला, की ये पाक लड़ाके खाने पीने का सामान लेने शोपियां के रिहायशी इलाकों में बसे घरों में जाकर वहा के लोगों के साथ जबरस्ती करते है, इसीलिए सेना ने यहा चौकसी ओर भी बड़ा दी, जानकारी के मुताबिक बीते एक महीने में भारतीय सेना ने करीब 29 पाक लड़कों को मार गिराया है, जिससे की पाक की सभी चरमपंथी संघटनाये परेशान है, तो सेना की इस जबरदस्त कार्रवाई पर एक जय हिंद जरूर लिखे.