दोस्तों DRDO ने तो आज दिन बना दिया जी हां दोस्तों यकीन नहीं हो रहा की पेहली यही सरकारी कंपनीया किसी हथियार को बनाने कई साल लगा देती थी, लेकिन आज यही कंपनीया 10-10 मिसाइलों के परिक्षण महज एक साल में ही कर रही है, इसबार सिर्फ DRDO ही नहीं तो कामचोर का टैग चुकी HAL भी बढ़िया परफॉर्म कर रही है, देखा जाए तो DRDO के मुकाबले HAL को लेकर लोगो में काफी गुस्सा था, सेना भी कही ना कही उससे नाराज थी क्योकि HAL ने कभी कोई प्रोडक्ट तय समय पे सेना को डीलिवर ही नहीं किये, लेकिन अब HAL ने LCH अटैक हेलीकाप्टर से लेकर तेजस विमानो के प्रोडक्शन में काफी तेजी लायी, और आज जो खबर सुनने को मिली वो तो भारत के फुतुरिस्त्क फाइटर जेट AMCA को लेकर है.
जी हा दोस्तों डिफेंस न्यूज़ की और से कहा गया, की AMCA की दोनों डिजाईन रिव्यु यानी PDR और CDR लगभग पूरी हो चुकी है, एयरफोर्स की और से जो कुछ भी बदलाव स्केल मॉडल के दौरान DRDO को कहे गए थे, वे सभी बदलाव क्रिटिकल डिजाईन में पुरे किये जा चुके है, बल्कि DRDO चीफ सतीश रेड्डी ने तो ये तक केह दिया की AMCA को रोल आउट करने की तैयारिया अब सही मायने में शुरू की जा सकेंगी, उनके मुताबिक AMCA में जितने भी बदलाव या फीचर्स की मांग एयरफोर्स की और से की गयी थी, वे सभी फिचर्स AMCA में लगाने को तैयार है मैंने आपसे पेहले भी कहा है, की AMCA भले ही 5.5 जनरेशन का विमान हो लेकिन इसमें 6th जनरेशन फाइटर जेट्स की टेक्नोलॉजी लगायी जाएगी, और इसमें कुछ फीचर्स तो ऐसे है, जिससे मिशन के दौरान AMCA को पूरी AI टेक्नोलॉजी से कण्ट्रोल किया जायेगा, पायलट्स तो सिर्फ Co-ordinates देने का काम करेगे.
खैर मेन मुद्दे की बात करे तो सतीश जी ने कहा, की अगले साल के पहले ६ माहि तक AMCA की सभी बची कुछी तकनिकी समीक्षा पूरी कर ली जाएगी, और 2022 के आखिर से इसकी मेटल Cutting शुरू होगी, जी हा दोस्तों आप को यकीन नहीं हो रहा होगा पर DRDO HAL अगले साल से AMCA की मेटल Cutting शुरू करने जा रही है, शुरुवाती तौरपर ऐसे 5 फुल स्केल प्रोटोटाइप बनाकर उन्हें 2023 की Ending या फिर 2024 के पहले तिमाही में टेस्ट किये जायेंगे, सिर्फ AMCA ही नहीं तो तेजस मार्क २ की भी सभी एक्टिविटीज पूरी की जाने का दावा तेजस परियोजा के डिरेक्टर गिरीश देवधर किया, तो आप मानकेही चलिए की बस एक साल बाद हमें भारत का सबसे खूंखार फाइटर जेट किसी प्रदर्शन में देखने को मिलेगा, वैसे आप बताईये २ फ्रंट की लढाई को देखते हुए कितने हमें AMCA बनाने चाहिए १०० १५० या २००.