दोस्तों आखिरकार जिस हथियार का बीते ३ सालों से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था वो हथियार अब जाकर भारत में दस्तक देने जा रहा है, वैसे इस हथियार को पाने भारत को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा, लेकिन देश की हवाई सुरक्षा को देखते हुए इसे पाना भारत का मेन मकसद रहा, फिर चाहे अमेरीका को भी क्यों ना नाराज करना पड़ा जी हा दोस्तों आप सही समझे रूस की तरफ से भारत को S400 की डेलिवेरी शुरू हो चुकी है, खबर के मुताबिक सहत से हवा में अचूक निशाना लगाने वाली S400 मिसाइल सिस्टम भारत में पहुंचाना ने का काम शुरू कर दिया है, S400 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम की पहली खेप अगले महीने के मध्य तक भारत पहोच जाएगी फेडरल सर्विस फॉर मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन के डायरेक्टर दिमित्री शुगेव ने कहा रुसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से पहले S400 को भारत पहोचाया जायेगा.
हम सभी जानते है की रशियन S400 सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम है जिसे आसानी से कही पे भी ट्रासपोर्ट किया जा सकेगा, इस हथियार की सबसे ख़ास बात ये बताई गयी की इसमें जो इलेक्ट्रॉनिकली स्टीयर्ड फेज्ड ऐरो रडार लगाया गया वो 600 किमी की दूरी से ही करीब 300 टारगेट्स का पता लगा सकता है. जबकि इसमें यूज़ की जाने वाली मिसाइल्स 400km की दुरी तक अचूक निशाना लगाने में सक्षम है, ऐसे ४ तरेह की मिसाइल्स इसमें लगायी जा सकती है जिनकी रेंज 40, 120, 250 और 400 km तक बताई गयी बताया जा रहा है की रुसी एंजिनियर्स ने S400 को इस कदर डिजाईन किया की दुश्मन देशों द्वारा दागी गयी एंटी रेडियेशन मिसाइल्स भी इसके रेडार्स को जैम नहीं कर पाएंगी तभी तो वायु सेना ने सरकार से मांग की थी, कि अमेरिकी से प्रतिबंधों के बावजूद रशिया से यह सिस्टम खरीदा जाए.
वैसे भारत ऐसे ५ सिस्टम खिरद रहा है जिनकी डिलीवरी 2023 तक की जाएगी, ये पूरी डील 40 हजार करोड़ में फाइनल की गई और राफेल सौदे के बाद ये भारत का दूसरा सबसे मेहंगा रक्षा सौदा भी बताया गया, वैसे चीन अमेरिका भी हैरान है की इतने प्रतिबंधो की धाम्किया देंने के बावजूद भारत को तय वक्त पे S400 मिलने जा रहे है, और भारत को मिलने वाले S400 चीनी S400 के मुकाबले एडवांस रेडार्स और लंबी दुरी तक मार करने वाली मिसाइलों से लैस रहेंगे.