दोस्तों अब तक आपने इंफेंट्री ब्रिगेड, टैंक ब्रिगेड या फिर एविएशन ब्रिगेड के बारे में जरूर सुना होगा, ये ऐसा मिलिट्री फॉर्मशन रेहता है, जिसके हर एक बटालियन में कम से कम 5000 जवान उनके सपोर्टिंग इक्विपमेंट्स के साथ रेहते है, जी हा दोस्तो बताया जाता है सेना कि एक ब्रिगेड कम से कम 6 बटालियन से बनी होती है, जो फ्रंटल वॉर के लिये हमेशा आगे होती है, भारतीय सेना के पास इंफेंट्री, स्ट्राइकर आर्मर ओर एविएशन जैसे घातक ब्रिगेड्स मौजूद है जो हर वक्त चीन को पटखनी देने तैयार रेहती है, लेकिन इसबार भारत इससे भी कुछ बड़ा करने कि ठान ली, कुछ ऐसा की रूस अमेरिका को तक भारत को ऐसा ना करने की सलाह देनी पड़ी, जी हां दोस्तो LAC पे जो हालात चीन ने बनाये उसे देख भारत ये कदम उठाने को मजबूर हुआ.
खबर के मुताबिक भारतीय सेना पेहली बार बैलिस्टिक मिसाइल ब्रिगेड बनाने की सोच रही है, एक ऐसी ब्रिगेड जिसके हाथों भारत की ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर परमाणु शक्ति से लैस अग्नी मिसाइल्स की कमान रहेगी, हम सभी को पता है कि फिलहाल भारत के पास हजारों की तादात में टैक्टिकल मिसाइल्स पड़ी है लेकिन ये सभी मिसाइल्स अपनी कैटेगिरी के हिसाब से डिवाइड है, जैसे कि ब्रह्मोस को ज्यादातर आर्मी इस्तेमाल करती है, आकाश को एयरफोर्स तो अग्नि 5 को स्ट्रेटेजिक फ़ोर्स कमांड यूज़ करती है, तो सेना के मुताबिक क्यो ना इन सभी मिसाइल्स के लिए एक ही कमान बना दी जाये, जो वक्त आने पर देश की तीनों सेनाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से मिसाइल्स मुहैया करा सके, विअसे भी भारत की तीनो सेनाओ के बड़े पापा एक ही है CDS बिपिन रावत, और उन्हीने इस बात पे जोर देते हुए कहा की चीन के खिलाफ निर्णायक जंग में हमें एक मिसाइल ब्रिगेड जरुरत पड़ेगी.
बताया जाता है की किसी मिसाइल ब्रिगेड को चलाने के लिए कम से कम 20000 पर्सनअल्स, ओर कई सारी मिसाइलों जरूरत पड़ती है, इन ब्रिगेड को स्वतंत्र रूप से कई पे भी डिप्लॉय की जा सकेगी, बल्कि भारत इस ब्रिगेड में लंबी दूरी तक मार करने वाली ICBM मिसाइल्स भी शामिल कर सकता है, भले ही उनकी रेंज 10000km से ज्यादा क्यो ना हो, हा लेकिन इसे चलाने के लिए खर्चा काफी उठाना पड़ेगा, क्योकि इतनी सारी मिसाइल्स को मेनटेन रखना आसान बात नही, उन्हें चलने स्पेशल त्र्कैनिंग की भी जरुरत पड़ेगी, भारत के इस कदम से चीन काफी हैरान है क्योंकि जिस रॉकेट फ़ोर्स के दम पर चीन भारत को धमाका रहा उसी की हेकड़ी निकालने भारत बैलिस्टिक ब्रिगेड पर विचार कर रहा है क्योंकि इस ब्रिगेड के बहाने हम लद्दाख में परमाणु मिसाइल्स तक तैनात कर पाएंगे फिर चाहे अग्नि 5 हो या अग्नि 10 हो कोई नही रोक सकेगा.
वैसे आपका मन क्या केहता क्या हमें बैलिस्टिक ब्रिगेड बनानी चाहिए या फिर नही निचे कमेंत करके जरुर बतयेगा.