दोस्तों हम सभी को पता है कि भारत के आगामी फ्यूचरिस्टिक फाइटर प्लेन AMCA को जितना हो सके उतना घातक, एडवांस ओर स्टेल्थी बनाने पर काम हो रहा है, ताकि आगे जाकर जब इन विमानों को किसी सिक्रेट मिशन्स पर भेजे जाएंगे, तो उस मिशन को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके, देखा जाए तो DRDO, HAL ओर ADA की ओर से AMCA के काफी सारे फिचर्स डिवलेप किये जा चुके है, जबकि कहियों पर अभी काम जारी है, पर कहा जाता है कि किसी भी फिफ्थ जनरेशन फाइटर प्लेन की सबसे बड़ी खूबी अगर कोई है, तो वो है दुश्मन रेडार से बच निकलने की कला यानी स्टेल्थ टेक्नोलॉजी जी हा दोस्तों यही तकनीक एक नॉर्मल जेट को भी पाचवे पीढ़ी के विमान में तब्दील करने की क्षमता रखती, हालांकि इसे बनाना बच्चों का काम नही.
आप सभी जानते है की आज की तारीख में दुनिया मे तीन देशों के पास पाचवे पीढ़ी के विमान है लेकिन इनमें से सिर्फ अमेरिकी जेट्स ही प्योर स्टेल्थ तकनीक पे खरे उतरे चीनी J20 ओर रशियन SU57 को अभी तक स्टेल्थ फाइटर जेट्स के तौरपर नही देखे जा रहे है, किसी विमान को दुश्मन रेड़ार से छिपाना काफी मुकशील काम है, इसके स्पेशल पेंट कि जरूरत पड़ती है, ओर खबर के मुताबिक DRDO AMCA के लिए ऐसे ही रेडिएशन अब्सॉर्ब मटेरियल पर काम कर रहा है ताकि कोई भी दुश्मन रेडार AMCA की सटीक लोकेशन जान ना पाये, बताया जा रहा है कि DRDO AMCA के लिए नई किस्म की Reflecting Coating विकसित कर रहा, जो Carbon Black Particles, Carbon Fibre, Carbon Nanotube, Iron Balls ओर ग्राफेन से बनी होगी.
आपको बता दे कि ये एक ऐसी सुरक्षा परत होगी जो चीन के हाई सेंसिटिविटी वाले रेडॉर्स को तक चकमा दे सकती है, यहा तक कि ये पेंट 1600 डिग्री सेल्सियस का तामपान भी सेहेन कर लेगी, कहा जाता है जब हमारे स्टेल्थी AMCA किसी दुश्मन इलाके से उड़ान भर रहे होंगे, तब इसका नैनो पेंट दुश्मन रेडॉर्स की वेव्स को अब्सॉर्ब कर उँन्हे हवा में बिखर देगा, मतलब वो तरंगे रेडॉर्स से गायब कर देगा जिससे दुश्मन को ये कभी पता नही चलेगा कि वहा कोई विमान उड़ रहा था या कोई परिंदा वैसे DRDO का ये नया स्टेल्थ नैनो पेंट काफी हद तक बन चुका है हो सकता है कि AMCA के पेहले प्रोटोटाइप के दौरान हमे ये देखने को भी मिले, वैसे DRDO के इस नए पेंट को लेकर आपकी क्या राय है नीचे कमेंत करके जरुर बतायेगा.