दोस्तों मैने आपसे पेहले ही कहा था ना कि चीन की तरफ से LAC विवाद को जानबूझकर भड़काया जा रहा है, बल्कि चीन इस मसले को सैन्य बातचीत वाले मुद्दे के तौरपर देख ही नही रहा उसे तो बस चाहिए लद्दाख, इसी लद्दाख को पाने और इस तनाव को गर्म करने चीन ने ओर एक विवादित कदम LAC पर उठाया जी हा दोस्तो भारत के लाख समझाने के बावजूद चीन वही कर रहा है, जिसके की ये तनाव अपने आखिरी चरम तक पहोच जाए, आप इंडिया टुडे की ये न्यूज़ देख रहे है जिसमे बड़े बड़े अक्षरों में लिखा गया, की पूर्वी में लद्दाख में अपनी पकड़ मजबूत बनाये एवं भारतीय सेना पर दबाव डालने चीन की तरफ से मिसाइल रेजिमेंट LAC पर तैनात की जा चुकी है, ना सिर्फ मिसाइल रेजिमेंट तो पूर्वी लद्दाख के आसपास के इलाकों में चीन हाई स्पीड वाले हाइवेज भी बना रहा है ताकि उसके सैन्य हथियार काफी तेजी से बॉर्डर पर ट्रांसपोर्ट किये जा सके.
ओर ये न्यूज़ सिर्फ इंडिया टुडे की ओर से पब्लिश नही हुई, तो मिंट, हिंदुस्तान टाइम्स ओर आज तक जैसी बड़ी समाचार एजेंसीयों ने भी इस खबर को अपने फ्रंट पेज पर छापी है, खबर के मुताबिक भारत ने हाल ही के दिनों में LAC पे जो ब्रह्मोस की तैनाती बढ़ाई, उसकी के जवाब में चीन ने हजारों की तादात में मिसाइअल्स सिमा पर लाके खड़ी कर दी है, बताया जाता है कि चीन पेहले ही काशगर, गर गुंसा ओर होतन बेस को अपग्रेड करने पे जोर दे रहा था लेकिन अब वो हाई स्पीड हाइवेज के साथ साथ एयर स्ट्रिप्स का भी निर्माण कर रहा, चीन के इस कदम पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि चीन सैन्य लेवल की बातचीत को युद्ध स्तर पर खिचनी की कोशिश कर रहा है, हमने देखा है कि चीन तिब्बतीयन लोगों को भी अपनी सेना में शामिल कर रहा है, ताकि भारतीय जवानों पे घात लगाकर हमला किया जा सके, हालांकि भारत की ओर से भी साफ कर दिया गया कि जितने हथियार चीन की ओर से तैनात होंगे उतने ही हथियार भारत भी तैनात करेगा फिर चाहे चीन नूके मिसाइल्स तक क्यो ना लाके खड़ी कर दे.
राजनाथ जी के मुताबिक भारत बीते कई दिनों से चीन से शांति से पेश आया इस मुद्दे को जैसे तैसे निपटाने की कोशिश भी की लेकिन कुछ तानाशाहकों अमन राज नही आता उँन्हे बस खून से लतपत जंग अच्छी लगती है, खैर हमे ये तो पता चला कि भारत की ब्रह्मोस ने चीन को इतना परेशान कर दिया कि उसे अपनी मिसाइल रेजिमेंट तक LAC पे तैनात करनी पड़ी, अब आप बताईये चीन की मिसाइल रेजिमेंट के बदले भारत ने क्या कदम उठाने सही होंगे नीचे कमेंट करके जरुर बतायेगा, जय हिंद.