दोस्तों आज की इस वीडियो में बस यही केहना चाहूंगा कि जो काम US आर्मी के सैनिक करने से पेहले तो बार सोचते होंगे वही काम हमारे जवान आंखे बंद करके कर लेते है, जी हा दोस्तो आज की इस वीडियो में आपको भारतीय सेना के ऐसे हैरतंगेज फुटेज देखने को मिलेंगे की आपका दिन बन जाये साथ ही इन तस्वीरों को देख हमारे पडोसी ये जरूर सोचने को मजबूर हो जायेंगे की वो अगर भारत को उकसाने की कोशिश करते रहेंगे, तो अंजाम बहोत बुरा होगा, यू कहे तो आज के इस कारनामे ने भारतीय सेना ने चीन पाक को संदेशा ही दे डाला, की पाकिस्तान हो या चीन दोनों में से अगर किसी ने भी सर्दियों के आड़ में LOC या LAC की सीमाए लांघने की कोशिश की, तो उनके सैनिको को मुह की खानी पड़ेगी.
दरअसल दोस्तो दुश्मन को उसके ही घर मे मारने का जिगरा रखने वाली थलसेना, नोसेना ओर वायुसेना के विशेष दलों मंगलवार को समुद्रतल से करीब 9000 फीट की उचाई पे सबसे बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज करते हुए अपनी आक्रमक क्षमता का परिचय चीन पाकिस्तान को करा डाला, गौरकरने वाली बात ये है कि इस एक्सरसाइज में थलसेना की चिनार कोर के जवानों का विशेष दस्ता, वायुसेना के गरुड़ कमांडो, अपाचे हेलीकॉप्टर्स, LCH, Sky troopers, चिनूक ओर नेवी के मार्कोस कमांडो ने तक हाजरी लगाई, हम सभी को पता है कि मार्कोस कमांडो आमतौर दिखते नही US नेवी सील कमांडो के तर्ज पर ट्रेन किये गए ये मार्कोस ज्यादातर खुलकर सामने नही आते, ये इतने स्पेशल ट्रेन कमांडो है कि इन्हें सीमापार लड़ी जानी वाली जंग के लिए तैयार किये गए.
ओर इन्ही स्पेशल फोर्स के साथ उत्तरी कश्मीर के LOC से सटे इलाके में देश की तीनों सेनाये सैन्य अभ्यास कर रही है, एक रिटायर्ड मेजर जनरल की ओर से यह तक कह दिया कि ये कोई सामान्य एक्सरसाइज हो ही नही सकती, जिसमें मार्कोस बुलाये गए, उनके मुताबिक इस तरेह का युद्धभ्यास तभी किया जाता है जब हमे अपने दुश्मन को कोई संदेश देना हो या फिर उस इलाके में तनाव काफी बढ़ चुका हो, उनका केहना है कि भारत ने यह एक्सरसाइज कराके चीन पाक को सख्त संदेशा दिया है, की वो भारतीय सीमा लांघने का दुस्साहस ना करे, वैसे दोस्तों हमारे खातिर इतनी ठंड में एक्सरसाइज करने वाले मार्कोस कमांडो के नाम एक जय हिंद.