दोस्तों बहोत बुरा लगता है जब अचानक से इतने बड़े व्यक्ति हमे छोड़कर चले जाते है, आज भी यकीन नही हो रहा की CDS रावतजी हमारे बीच नही रहे, आपको बता दे कि ऑपेरशन म्यांमार हो या POK में कई गयी सर्जिकल स्ट्राइक इन सब बड़े बड़े मिशन्स को अंजाम देने के पीछे रावतजी का दिमाग था, उनकी प्लानिंग इतनी सटीक हुआ करती थी कि मिशन के फेल होने की संभावना ही नही रहती और आज जो खबर में आपको बतयूंगा उसका श्रेय भी CDS को ही जाता है, उत्तराखंड के एक छोटे से गांव से आये CDS जनरल बिपिन रावत आज देश के हर नोजवान के लिए प्रेरणा का स्थान है, आप सभी से निवेदन है की राष्ट्र सेवा और राष्ट्र रक्षा के लिए अपनी जान निछावर करने वाले CDS बिपिन रावतजी के नाम एक जय हिंद जरूर लिखे.
आज की खबर की बात करे तो ये CDS बिपिन रावत ओर इजराइल के बीच हुई एक डील को लेकर है, खबर के मुताबिक वेस्टर्न फ्रंट पर बढ़ती घुसपैठ, आतंकी हमले, बम धमाके ओर चीन की नापाक चालों को मुंहतोड़ जवाब देने CDS की ने एक बेहद घातक हथियार की मांग केंद्र से की थी, इसे खासतौर पर POK में छिपे पाक लड़कों के खिलाफ मंगवा गया था, ताकि हमारे जीवन 1200m की दूरी से भी सेकडो पाक लड़ाकों को मार सके, जी हां दोस्तो में यहा बात कर रहा हु इजराइल की सबसे घातक किलर मशीन यानी नेगेव NG 5 मशीन गन की, 45mm कार्ट्रिज वाली नेगेव NG 5 मशीन गन दुनिया की सबसे बेस्ट मशीन गनों में से एक है, 1200m की रेंज वाली ये किलर गन मेहेज एक मिनट में 1100 गोलियां फायर कर लेती ही, इजराइल के मानना है, अगर अपने दुश्मन को संभलने का मौका दिए बिना यमलोक पहोचाना है, तो इससे बेहतर हथियार नही.
इजराइल की स्पेशल डिफेंस फोर्सेस इस बंदूक को अफगान वॉर, गाजा वॉर, लेबनान वॉर ओर डोनबास वॉर में इस्तेमाल कर चुकी है, जहा इसने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया था, CDS को पता था कि ये मशीन अगर भारतीय जवानों के हाथ लगी तो ये जंग का पासा ही पलटकर रख देगी, इसीलिए तो रावतजी इसे खरीदने सरकार से हाथ धोकर पीछे पड़े थे, ओर आत्ज उन्ही के वजेह से पिछले साल हुई इस डील के मुताबिक इजराइल की तरफ से इन गन्स की पेहली खेप भारत पहोच चुकी है, ऐसी 5000 गन्स की ऑर्डर इजराइल को दी गयी थी जिमसें कुछ मशीन गन भारत पहोच चुकी है, CDS इसे POK वाला हथियार बुलाते थे, देखने वाली बात है कि जाते जाते भी उन्होंने सेना को ऐसा हथियार गिफ्ट किया जिससे की दुश्मन की नींद उड़ जाये जय हिंद.