दोस्तों बहोत बड़ी न्यूज़ देश की रक्षा संस्था यांनी DRDO की ओर से सुनने को मिली सुभेह ही मैने आपसे कहा था कि MQ 9 के बाद DRDO का स्विफ्ट ड्रोन को दुनिया का दूसरा ऐसा ड्रोन होगा जो एक ही समय 15 मिसाइल्स अपने साथ ले जा सकेगा, खैर स्विफ्ट ड्रोन तो आगे की बात है लेकिन उससे पेहली DRDO ने अपने सबसे भरोसेमंद हथियार का सफल परीक्षण कर दिया, वही हथियार जिसने कारगिल युद्ध के दौरान पाकियों के चिथडे उड़ाये थे, दरअसल दोस्तो यहा में भारत के सुपर फास्ट राकेट लॉन्चर यानी पिनाका की बात कर रहा हु, ये वही राकेट लॉन्चर है जिसके निशाने LAC के उसपार बेहद नजदीक बनाये गए चीनी मिलिट्री कैम्प्स है.
आपको बता दे पिनाक एक फ्री फ्लाइट आर्टिलरी राकेट सिस्टम है, जो मेहेज 44 सेकेंड्स में 72 रोकेट्स दाग सकता है, 45km की रेंज तक सटीक निशाना लगाने वाला पिनाका भारत की एक्सप्लोसिव रॉकेट्स रेजिमेंट के तौरपर चीन पाकिस्तान से लगे सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जा चुका है, ओर खबर के मुताबिक़ आज DRDO ने इसी धमाका कर देने वाले पिनाका का सफल परीक्षण पूरा किया, दरअसल आज तक कि ओर से जारी इस न्यूज़ के मुताबिक DRDO ने शनिवार को राज्यस्तान के पोखरण फायरिंग रेंज सेंटर में पिनाका के नए वर्शियन यानी पिनाका ER का सफल टेस्ट पूरा किया इस टेस्टिंग के दौरान 12 सेकेंड्स में कुल 25 रोकेट्स दागे गये.
ओर इनकी रेंज भी 45 से 70km तक बढ़ाई गयी, कहा जा रहा है कि इस नए पिनाका सिस्टम को खासकर चीनी सुरक्षा कवच में सेंध लगाने के मकसद से डिज़ाइन किया गया, ओर तो ओर अभी कुछ ही समय पेहले पिनाका के नेवल वैरिएंट का तक सफल परीक्षण किया जा चुका है जिन्हें नेवी के हर एक जंगी जहाज में वर्टीकल लॉन्चर सिस्टम के तौरपर तैनात किए जाएंगे, ताकि हवाई टार्गेट्स को मार गिराया जा सके, सचमे DRDO का जवाब नही जय हिंद.