दोस्तों फिलहाल अमेरिका की ओर से बहोत ही बड़ा बयान देखने को मिल रहा है, जी हां दोस्तो ऐसा पेहली बार होगा जब किसी अमेरिकी राजदूत ने भारत के लिए इस तरेह की बात कही हो, देखा जाए तो पश्निमि मीडिया की ओर से अब तक यही की खबरे सुनने को मिली थी कि S400 की खरीद को लेकर अमेरिका भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है, या फिर भारत अरब देशों से जो क्रूड ऑयल खरीद रहा वहा भारत की मुश्किलें बढ़ा सकता है, लेकिन अब जो सुनने को मिला वो तो इसके बिलकुल उलटा निकला जी हा दोस्तो प्रतिबंध छोडो अमेरिका भारत की मदद हेतु अपनी एयरफोर्स तक भेजने को तैयार है.
काफी सारे लोगों के ये अजीब लग रहा होगा, ओर लगाना भी चाहिए क्योंकि अमेरिका जैसा देश रशियन वीपन्स खरीदने वाले भारत के साथ कैसे खडा रहेगा, लेकिन यही सच है कि आज के समय अमेरिका को भारत नाटो से ज्यादा महत्वपूर्ण है, दरअसल न्यू योर्क टाइम्स में छपी इस न्यूज़ के मुताबिक लॉस एंजिलिस के मेयर जो अगले भारत अमेरिकी राजदूत होंगे, उन्होंने अपनी स्टेटमैंट में कहा कि मौजूदा स्थिति में भारत कठिन पड़ोसियों के बीच फसा है, LOC से लेकर LAC तक भारत के लिये स्थिति सामान्य नही, हम जानते है कि भारत ने हाल ही में अपना टॉप जनरल खोया ओर इसकी का फायदा भारत के पड़ोसी उठाना चाहते है, लेकिन ऐसी गंभीर सिचुएशन में अमेरिका भारत के साथ है, मेयर एरिक माइकल ने तो ये तक केह दिया कि वक्त आने पर चीन के खिलाफ US फोर्स तक भारत की सहायता हेतु भेजी जाएगी.
उनका मानना है कि भारत अमेरिका का पुरना डिफेंस पार्टनर रहा, दोनों देशों का रक्षा व्यापार भी 20 बिलियन डॉलर तक पहोच चुका है, इसीलिए अमेरिका का भी ये फर्ज बनता है कि मुश्किल हालातों में वो अपने मित्र देशों का साथ दे, वैसे देखा जाए तो इजराइल की तरह हम अमेरिका पर आंखे बंद कर भरोसा नही कर सकते क्योंकि अमेरिका दुनिया से पेहले अपने भले की सोचता है हा पर ये बात भी सच है, की चीन के खिलाफ अगर अमेरिका का कोई पूर्ण रूप से साथ दे सकता है तो वो भारत ही है, तो भारत रशिया चाहे S400 खरीदे या S500 अमेरिका भारत पर सैंक्शन्स नही लगा सकता, वैसे आप किस देश पे ज्यादा भरोसा रखते है इजराइल या फिर अमेरिका नीचे जय हिंद जरुर लिखे.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/