दोस्तों अभी 1 दिन पेहली ही वीडियो बनाकर अपने आपसे कहा था कि फ्रांस की राक्षमंत्री फ्लोरेंस पार्ली भारत द्रौरे पर आ चुकी है, जो इस भारत यात्रा के दौरान 2 बड़े मुद्दों पे बात करेंगी, जिसमे पेहला मुद्दा था न्यूक्लियर सबमरीन प्रोग्राम ओर दूसरा राफेल जेट्स, हम सभी जानते है की फिलहाल भारत को इन दोनों हथियारों की काफी जरूरत है, देखा जाए तो नूके सबमरीन प्रोग्राम को लेकर ठीक से तो कोई अपडेट सुनने को नही मिला लेकिन राफेल जेट्स को लेकर एक कन्फर्मेशन फ्रांस की ओर से जरूर दी गयी है, जी हां दोस्तो पूरी चायनीज एयरफोर्स जिस विमान से ख़ौप खाती वही विमान एडवांस टेक्नोलजी के साथ भारत को ऑफर किये जा रहे है.
दरअसल इंडियन डिफेंस न्यूज़ के मुताबिक फ्रांस की राक्षमंत्री ने बिग अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि हम खुश है कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना हमारे विमानों से संतुष्ट है, अगर भारत को जरूरत महसूस होती है तो हम राफेल मरीन से लेकर F4 मानक वाले सबसे खूंखार राफेल तक भारत को देने तैयार है, आपको बात दु की F4 मानक माने वाले राफेल अभी ठीक से फ्रांसीसी एयरफोर्स में तक शामिल नही हुए, ओर फ्रांस के बाद UAE पेहला देश है जिसने 80 M4 मानक वाले राफेल की डील फ्रांस से की, दरअसल कहा जा रहा है कि अत्याधुनिक खूबियों से लैस ये राफेल M4 सिर्फ फ्रांस और उसके सहयोगी जैसे कि ब्रिटेन, जर्मनी, UAE, इटली ओर कनाडा जैसे MBDA ग्रुप से सदस्य देशों के लिए ही बनाये जाने वाले थे, लेकिन भारत के साथ बढती साझेदारी को देख फ्रांस अपने ही नियम तोड़ने को राजी हुआ.
बताया जा रहा है कि अगर भारत नेवी के लिए राफेल मरीन या एयरफोर्स के लिए राफेल M4 की ऑर्डर फ्रांस को देता है, तो फ्रांस बिलियन्स डॉलर्स की लाइन क्रेडिट तक देने को तैयार है मतलब भारत किश्तों में भी इन विमानों की कीमत चुका पायेगा, हो सकता है राफेल को मेक इंडिया के तहत बनाने पे जोर दिया जाए तो फ्रांस उसके लिए भी राजी हो, वैसे भी फ्रांस के पास भारत से बडा खरीदार दूसरा है भी नही, TEDBF को तो अभी टाइम है, ऐसे में आप बताईये की INS विक्रांत के लिए फ्रांस के राफेल अच्छे रहेंगे या रशियन मिग 29 नीचे कमेंट जरुर करे.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/