दोस्तों जैसे कि DRDO की ओर से हाल ही में नोटम जारी किया था कि 16 से 19 तारीख के बीच DRDO की तरफ से 2 बड़ी मिसाइलों का परीक्षण किया जायेगा, जिसमे से पेहली मिसाइल यानी स्मार्ट टॉरपीडो का तो परीक्षण हो चुका लेकिन सबसे घातक मिसाइल का टेस्ट होना बाकी था, तो लो DRDO की ओर से वो टेस्ट भी पूरा किया जा चुका है जी हा दोस्तों आज तक कि ओर से जारी इस न्यूज़ के मुताबिक भारत ने अपनी नई परमाणु मिसाइल यानी अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट पूरा कर लिया है, खबर के मुताबिक भारत के मिसाइल खाते में ओर एक घातक मिसाइल ऐड करते हुए DRDO की से अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल टेस्ट पूरा किया जा चुका है.
ओडिशा के बालासोर के तटीय इलाके से 2000km कि रेंज वाली इस मिसाइल को successfully लांच की गई, बताया जा रहा है कि तिब्बतीयन इलाके में जितने भी चायनीज मिलिट्री कैप्म या हथियार चीन ने छिपाकर रखे है वे सारे मिलिट्री वीपन्स अब से इस नई अग्नि प्राइम मिसाइल के निशाने पे होंगे DRDO पेहले भी इसके 2 टेस्ट कर चुका, ओर ये इसका तीसरा टेस्ट था जो कि अपने सभी मानकों पे खरा उतरा मंत्रालय की ओर से DRDO के सभी वैज्ञानिकों को इस सफल परीक्षण को लेकर बहोत सारी बधाई दी गयी और चीन के खिलाफ एक इसे एक जेम चेंजर मिसाइल भी बताई, कहा तो ये भी जा रहा कि अगले परीक्षण में DRDO इसकी रेंज बढ़ाकर टेस्ट करेगा.
खैर जो कुछ भी हो पर आप सभी इस बड़ी उपलब्धि के लिए हमारे सभी साइंटिस्ट को एक जय हिंद.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/