दोस्तों आपको याद होगा कि DRDO की तरफ से बीते महीने एक एन्टी एयरफील्ड वेपन यानी सॉ बम का टेस्ट किया गया था, ये देश मे बना पेहला ऐसा बम है जो किसी मिसाइल की भांति उडते हुए अपने टारगेट पे जा गिरता है, इसे लांच करने विमान को दुश्मन इलाके में घुसने की जरूरत नही तो इसे 100km दूरी से भी इसे लांच करके अपने मिशन को अंजाम दिया जा सकता है, अब तक भारतीय वायुसेना इजरैली स्पाइस बमों पे निर्भर थी बालकोट एयर स्ट्राइक के दौरान भी इन्हीं बम्स का इस्तेमाल किया गया था लेकिन अब DRDO देश मे ही घातक बम तैयार कर रहा, सॉ बम के तो लगभग सभी ट्रायल्स पूरे हो चुके है हो सकता है कुछ दिनों में इसे प्रोडक्शन लाइन में भी भेज दिया जाए लेकिन इसी बीच एक खबर ऐसी सुनने को मिली जो सचमे हमारे पड़ोसियों को हैरान कर देगी.
जी हा दोस्तों सॉ बेम के बाद DRDO लार्ज यील्ड बम पर काम कर रहा है एक ऐसा हेवी बॉम्ब जिसके एक धमाके से 500ft का एरिया देहेल उठेगा, आप मान के चलिए की POK में एक एकड के जमीन पे 3 से 4 लांच पैड्स बनाये गए है, तो ऐसी जगेह 10 12 छोटे छोटे बेम दागने के बजाय इस एक ही बम से वहा तबाही लायी जा सकती है, आपको बता दु की अमेरिकी वायुसेना के पास GBU43 नामक एक ग्लाइड बम है जिसे सभी बमों के पड़े पापा भी केहते है, इस एक बम का वजन करीब 9800 किलो बताया गया, ओर जिसे पेहली बार 2017 में अफगान के खुरासान प्रांत में मौजूद ISIS के शिविरों में दागा गया था आपको बता दु की वहा इतना बडा धमाका हुआ था कि इसी एक बम ने सेकडो की तादात में ISIS के लड़ाके मार गिराए थे.
उस तबाही बाद कभी अमेरिका ने घोषणा ही कर दी थी कि ISIS नामोनिशान मिट चुका है, अब इसी तरेह का बिग बड्डी बम DRDO बना रहा हालांकि हमारे पास अमेरिका जैसे बड़े बॉम्बर नही जो इतने हेवी बम को कैर्री कर सके लेकिन कहा जाता है की अमेरिका ने GBU43 को C130J मालवाहक विमान से ड्रॉप किया था, ओर भारत के पास तो कई सारे हरक्यूलिस विमान मौजूद है, तो हो सकता है कि वायुसेना हरक्यूलिस विमानों को इस कदम मॉडिफाइड करना चाहती हो जिससे कि आगे जाकर इन बम को ड्रॉप डाउन किया जा सके.
खैर DRDO इसे HAL के साथ बना रहा हालांकि इसकी पेहली टेस्ट कब होगी ये नही बताया गया, लेकिन DRDO इस बात को लेकर जरूर आश्वस्त है कि आने वाले दिनों में भारत के पास ऐसे बम जरूर होंगे जो POK में तबाही का सैलाब ला देंगे तो विनाशकारी बम बनाने के लिए DRDO के नाम एक जय हिंद जरूर लिखिये.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/