दोस्तों दिवाली होके अभी दो महीने होने को आये लेकिन DRDO ने देश मे जिस तरेह जा माहौल बनाके रखा उसे देख लगता नही की DRDO के साइंटिस्ट्स की दिवाली पूरी हो चुकी है, देखा जाए तो इसी महीने DRDO ने 5 सफल टेस्ट किये प्रलय मिसाइल हो या परमाणु अग्नि प्राइम सभी मिसाइअल्स ने अपने निर्धारित टारगेट बिना चुके हिट किया, DRDO की ओर से तो पेहली ही कहा गया था कि अभी और परिक्षण होने बाकी है ऐसे मिसाइल टेस्ट जिन्हें देख दुश्मन देश सिहर उठेंगे जी हा दोस्तों भारत की No.1 डिफेंस कंपनी या DRDO ओर एक महा परीक्षण करने जा रही वही मिसाइल परीक्षण जिससे चीन की खटिया खड़ी हो जाती है.
जी हा दोस्तो यहा बात हो रही है देंश कि सबसे भरोसेमंद Destructing मिसाइल यानी ब्रह्मोस की, देफ्रंसे न्यूज़ के मुताबिक 27 से 31 तारीख़ के बीच ब्रह्मोस के नए वैरियंट का परीक्षण आयोजित किया गया, ओर ये कोई आम परीक्षण नही रहेगा जिसमे ब्रह्मोस को सिर्फ टेस्ट फायर की जाएगी, तो इस परीक्षण में ब्रह्मोस अपनी सुपरसोनिक स्पीड बरकरार रखते हुए, दुश्मन रेडॉर्स या मिसाइल्स को चकमा दे पाती है या नही, इन पैरामीटर्स को परखा जाना है आपको बता दु की आमतौर पर सभी मिसाइल्स टारगेट के नजदीक पहोचते ही अपनी स्पीड काम कर देती है, ताकि टारगेट को बिना मिस किये हिट किया जा सके लेकिन ब्रह्मोस ही एकलौती ऐसी मिसाइल है कि जो दुश्मन टारगेट को तबाह करने तक सोनिक स्पीड से ही उडान भरती है.
ऐसे में कोई टारगेट मूवमेंट कर रहा हो तो उसे इतनी ज्यादा रफ्तार से हिट करना बहोत मुश्किल हो जाता है, लेकिन इसबार के परीक्षण में DRDO यही मनुवरबिलिटी को परखने वाले है इसके लिए ब्रह्मोस की एक्यूरेसी 3 से घटाकर 1m कर दी गयी है और आपको बता दु की दुनिया मे फिलहाल कोई ऐसी मिसाइल नही जो 4500km प्रति घंटा की रफतार से इतना सटीक प्रहार करती हो, इसीलिए इस परीक्षण से चीन भी चिंता में है, क्योकि ये टेस्ट सफल रहा तो सुखोइ विमानों के पास सबसे अचूक ब्रह्मास्त्र आ जायेगा जिसे लांच करने के बाद चीन सिर्फ अपनी तबाही देखेगा, इस बार ब्रह्मोस के परीक्षण के लिए 500km का एरिया सीज किया गया है तो इस महा परीक्षण के लिए एक जय हिन्द तो जरूर लिखिये.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/