दोस्तों अब आप सही मायने में केह सकते है कि DRDO ने चीन पाक के नाक में दम कर रखा है, पेहली ही दनादन मिसाइल टेस्ट कर हमारे पड़ोसी चिंता में थे लेकिन अब जो खबर LOC की ओर से सुनने को मिली उसे देख पाक आर्मी सचमे माथा पटक देगी जी हा दोस्तों DRDO की ओर से LOC पे ऐसा हथियार तैनात किया गया, की जिसके आगे पाकिस्तान के लगभग सभी हथियार बेकार साबित हो चुके है, अब तो पाक सेना चाहकर भी भारत की ओर लैंड अटैक मिसाइल्स फायर नही कर सकती है, आप ये आर्टिकल देख रहे है जिसमे साफतौर पर लिखा गया कि पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा के पास DRDO द्वारा निर्माण किया गया टर्मिनेटर डिप्लॉय किया जा चुका है.
अब टर्मिनेटर है क्या इसे किस मकसद से बनाया गया ये सब मे आपको बतयूंगा लेकिन उससे पहले ये जान लेते है, की अचानक सेना की ओर से इतना विध्वनक्स हथियार घाटी में क्यो तैनात किया जा रहा है, अब देखा जाए तो आप सभी जानते है पिछले कुछ दिनों से सेना और पाक आतंकियों के बीच जमकर मुड़भेड़ जारी है, काफी सारी गोलीबारी भी हो रही, लेकिन इसी बीच सेंट्रल ऐजेंसीयों की ओर से जानकारी सेना को दी गयी, की POK में लॉन्च पैड्स बनाकर छिपे पाक लड़ाके भारी मात्रा में पोर्टेबल रोकेट्स लॉन्चर्स, RPG ओर कुछ ड्रोन्स लेके सिमा के नजदीक देखे गये, हो सकता है कि अगले महीने जब सारा भारत गणतंत्र दिवस मना रहा होगा तब ये पाक लड़के कुछ बड़ा धमाका कर दे, उन्हीं से बचने ये DRDO की तरफ से बनाये गए ये टर्मिनेटर बॉर्डर पे तैनात किए जा रहे है.
आपको बता दु ये नया हथियार एक तसरह का Gunfire Detection System है, टर्मिनेटर तो इसका कोड नेम है, इसे खास दुश्मन की तरफ से आ रही हाई स्पीड प्रोजेक्टिल्स जैसे कि मोर्टार शेल्स, RPG या छोटे रोकेट्स इन्हें इंटरसेप्टर करने के मसकद से डिज़ाइन की गई, ये रोमोटली ऑपरेटेड वेपन सिस्टम है, जिसे दूर को कंट्रोल रूम से ऑपरेट किया जाता है, DRDO के मुताबिक इसेमें Quick रिस्पांस ओर सिचुवेशनल अवेयरनेस जैसे फीचर्स दिए गए जो दुश्मन की ओर से आ रहे हवाई खतरे को मिलो दूर पेहली ही भापकर अपने ऊपर लगी 30mm की चैन गन से उँन्हे बीच रास्ते मे हि उड़ा देगी DRDO का मानना है कि इसमे इस्तेमाल किये गए सेंसर्स इतने पावरफुल है कि ये हाई स्पीड से उड़ान भरने वाली मिसाइल्स को तक शूट डाउन करने की क्षमता रखता है.
बताया जाता है की इसे जल्द ही पूरी नियंत्रण रेखा पे डिप्लॉय किये जाएगा, ताकि एक भी पाक मिसाइल भारतीय सीमा में दाखिल ना हो सके तो देश की सरहदी इलाकों को सुरक्षित रखने ओर ऐसे बख्तरबंद हथियार बनाने के लिए आप सभी DRDO को एक जय हिंद जरूर लिखिये.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/