दोस्तों चीन पर नकेल कसने भारत ने अपनी तीनों सेनाओं को वेर्स्टन मोर्चे पे तैनात कर रखी है, एयरफोर्स के सुखोई जेट्स हो या आर्मी के भीष्म टैंक सभी चीनी सेना के खिलाफ फोवर्ड बेसेस पे डिप्लॉय है, नेवी की ओर से भी P8i मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट ओर कुछ पनडुब्बिया चीनियों पे नजर रखी हुई है, ओर तो भारत की मदद करने इजराइल की ओर से भी कुछ हथियार भारत को दिए जा रहे, आपको याद होगा कि CDS जे निधन के बाद इजराइल की ओर से नेगेव मशीन गन्स की पेहली बैच भारत पहोचाई गयी थी, ऐसी 5 हजार गन्स की आर्डर बीते वर्ष CDS की ओर से इजराइल को दी गई थी, इन मशीन गन्स के अलावा इजराइल के ओर से एडवांस हेरॉन ड्रोन भी भारतीय सेना को दिए गए, जिन्हें मॉडिफाइड कर आर्मर ड्रोन्स में तक तब्दील किये जा सकते है.
अब इसी इजराइल की ओर से ओर एक बड़े हथियार की पेशकश इंडियन नेवी के लिये की गई, जी हा दोस्तो न्यूज़ 18 के मुताबिक, भारतीय नोसेना की नेवल फायरिंग कैपेसिटी बढ़ाने के मकसद से इजराइल ने बेहद ही घातक नेवल एन्टी एयरक्राफ्ट गन कि पेशकार भारत के सामने की है, आपको बता दु की फिलहाल भारतीय नेवी को अपने सभी जंगी जहाजों पे लगाने के लिए 30mm की 127 एन्टी ऐरक्राफ्ट गन्स की जरूरत है, काररीर हो या डिस्ट्रॉयर अगर दुश्मन ड्रोन्स या विमानों को कम खर्चे में मार गिराना है तो इनसे सस्ता हथियार दूसरा कोई नही आपको भी पता है कि एक मिसाइल की किमत करोडों में रेहती ओर ऐसी मेंहगी मिसाइल्स किसी छोटे ड्रोन पे फायर करना मतलब अपना ही नुकसान करने जैसा है.
इसीलिए दुनिया की ज्यादा नोसेनाये अपने जहाजो पे एन्टी एयरक्राफ्ट गन्स लगाती है ताकि इनपे इस्तेमाल होने वाले 30mm कैलिबर से किसी भी ड्रोन या विमान को शूट किया जा सके प्लस ये रिमोटली ऑपरेट होते है और कीमत में भी किफायती, ओर इजराइल की ओर से जो नेवल गन भारत को दी जा रही, अगर भारत उसे बड़े पैमाने पे खरीदता है तो इजराइल इसे भारत मे भी बनाने को तैयार है, फिलहाल नेवी के जंगी जहाजों पे जितनी भी 30mm कैलिबर की एयर डिफेंस गन्स मौजूद है वो सब रशियन ओरिजिन की है, जिनमे AK600 ओर AK 230 जैसी गन प्रमुख रूप से इस्तेमाल हो रही, हालांकि इजराइली गन्स रशियन गन्स से बेहतर मारक क्षमता, हाई कैलिबर ओर एडवांस तकनीक के साथ पेश की जा रही है, तो क्या हमें इजराइल की यह आफर मैन लेनी चाहिए ना फिर नही आपका मन क्या केहता है.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/