दोस्तों बहोत ही बड़ी खबर भारतीय नेवी की तरफ से सुनने को मिल रही है जी हा दोस्तों इस खबर ने पुरी चायनीज नेवी को हिला के रख दिया होगा, आप भी जानते है कि चीन भारत के राफेल विमानों से कितना चीड़ खाता है, अगर हमारे राफेल LAC से सटे भारतीय इलाके में भी उडान भरते है तो भी चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से बयानबाजी शुरू हो जाती है, उसे हमेशा डर लगता है कि LAC के उसपार होतन एयरबेस पे जो J20 विमान तैनात किये है कही उनपे तो राफेल केहेर बनाके ना टूट पड़े, खैर राफेल के कारनामों से तो पूरी दुनिया वाकिफ है लेकिन इसी विमान का ओर एक घातक संस्करण या यूं कहें नेवल वैरिएंट जल्द ही भारत में दस्तक देने जा रहा और ये में नही तो हिंदुस्तान टाइम्स की ओर से कहा गया.
सबसे पहले तो आप लाजवाब आर्टिकल को पढिये जिसमे बड़े बड़े अक्षरों में लिखा गया कि भारतीय नोसेना जल्द ही राफेल M को INS विक्रांत के लिए टेस्ट करने वाली है जी हां दोस्तों आपको बात दु की अगस्त 2022 में पूर्णरूप से नेवी में शामिल किये जाने वाले विक्रांत काररिर्स के लिए राफेल मरीन टेस्ट किये जा रहे वो भी भारत मे, खबर के मुताबिक, अगले 6 तारीख को 3 राफेल मरीन फ्रांस से भारत आएंगे, जिन्हें Goa में मौजूद INS हंसा शोर बेस टेस्ट फैसिलिटी में परखे जाएंगे जैसे कि नेवल संस्करण वाले तेजस को परखा गया, इन टेस्ट के पीछे एक ही मकसद बताया गया कि 45 हजार टन डिप्लेसमेंट वाले विक्रांत के लिए राफेल अनुकूल है या नही, जो फिलहाल अरब सागर में अपने समुद्री परीक्षणों से गुजर रहा.
इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया फ्रांस से आने वाले राफेल विमानों को करीब 12 दिनों तक टेस्ट किये जायेंगे इन्हें हर उन पैरमीटर्स को पूरा करना होगा जो विक्रांत पे डिप्लॉय होने के लिए जरूरी है और अगर ये अपने सभी परीक्षणों में सफल रहे तो इनपर अंतिम मुहर लगनी पक्की है, आपको बता दु की इससे पहले अमेरिकी FA18 होर्नेट ने भी इंडियन कंडीशन के हिसाब से ऐसे टेस्ट किये थे वो कॉलीफोर्निया में पर उनपे नेवी ने इतनी दिलचपी नही दिखाई लेकिन यहा खुद राफेल मरीन भारत बुलाकर उँन्हे टेस्ट किये जायेंगे तो आप केह सकते कि एयरफोर्स की तरेह नेवी भी राफेल विमानों को कितना पसंत करती है.
वैसे INS विक्रांत के लिए कोनसा जेट सही रहेगा वो तो नेवी डिसाइड करेगी फिर भी आपको चुनने का मौका दिया गया तो आप किसे चुनेंगे राफेल मरीन या FA 18 सुपर होर्नेट नीचे कमेंट करके जरुर बतायेगा.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/