दोस्तों अब तो पूरी दुनिया जान चुकी है कि मिसाइल तकनीक के मामले में भारत पूरी तरेह से आत्मनिर्भर हो बन चुका है, जो देश पेहले भारत को अपनी मिसाइल बेचा करते थे वही देश अबसे ब्रह्मोस मिसाइल के लिए लाइन में खड़े है, अभी बीते महीने ही DRDO ने कुल 9 परीक्षण किए और सभी मिसाइल्स अपने टेस्ट में सफल रही, प्रलय मिसाइल के तो 24 घंटो में बैक टू बैक 2 परीक्षण किए गए वो भी अपने सभी मानकों पे खरी उतरी, दुनिया मान चुकी है परमाणु हो या टैक्टिकल भारत मिसाइल टेक्नोलजी सबका बाप है, ओर भारत को ये उपलब्धि दिलाने का सारा श्रेय जाता है DRDO को जी हां दोस्तो हमारे वैज्ञानिक ही है जिनकी कड़ी मेहनत ने आज भारत को ये दिन दिखाया और यही वैज्ञानिक अब ऐसी मिसाइल बना रहे जो नेवी के बड़े काररिर्स हो, सोनिक स्पीड से उड़ान भरने वाले फाइटर जेट्स हो या परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल भारत की ये आगामी काउंटर मिसाइल किसी को नही छोड़ेगी.
दरअसल दोस्तो कुछ मिडीया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमारे वैज्ञानिक देश की पेहली हीट सेंसिंग वाली मिसाइल बना रहे है एक ऐसी इंफ्रारेड तकनीक वाली मिसाइल जो दुश्मन के मिलिट्री गाजेट्स से निकलने वाली गर्मी का पीछा कर उँन्हे तबाह कर देगी, ये मिसाइले लगभग सुपरसोनिक स्पीड से भी ज्यादा की रफ्तार से ट्रेवेल करेगी, DRDO के वैज्ञानिकों का मानना है कि सोनिक स्पीड से ऊपर हीट सेंसिंग लक्ष्य का पीछा करना आसान नही इतनी स्पीड की बरक़रार रखते हुए मिसाइलों को अपने टारगेट से भटकना भी नही है, ऐसी तकनीक आजतक कोई देश नही बना आया हालांकि अमेरिका और चीन जैसे देशों ने इसे 2025 तक बनाने का दावा किया है.
कहा जाता है कि अगर DRDO इस तकनीक को बनाने में कामयाब रहा जो कि गर्मी का पीछा कर दुश्मन टारगेट को उड़ा देती है, तो ऐसा कोई लक्ष्य नही रहेगा जिसके की ये की इस मिसाइल से बचा जा सके, आप सभी को पता है विमान हो या मिसाइल सब ऐंजिन्स पे चलते है और जहा एंजिन लगा हो वहां से गर्मी तो निकलेगी ही, ओर इस मिसाइल को बनाई ही जा रही कि जो मिसाइल्स से निकलने वाली गर्मी को डिटेक्ट कर सके, अमेरिकी F22 तक इसके निशाने पे रहेंगे हालांकि इसकी रेंज स्पीड ओर नाम गुप्त रखा गया जो समेय आने पे रिवील किया जाएगा, लेकिन ये सचमे तबाही मचाने वाली मिसाइल होगी, तो दुश्मन देशों में ऐसी तबाही मचाने वाली मिसाइल बनाने के लिए हमारे वैज्ञानिक जो कड़ी मेहनत ले रहे क्या आप उसके लिए एक जय हिंद लिखेंगे निचे.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/