दोस्तों आपको याद होगा जबसे AUKUS डील की वजेह से फ्रांस ऑस्ट्रेलिया के संबधों में दरार आयी तबसे फ्रांस भारत के रिश्ते पेहले से कई गुना मजबूत होते गये, हाल ही में जब फ्रांस की रक्षामंत्री भारत दौरे पर आई थी तब राफेल से लेकर परमाणु सबमरीन्स के निर्माण के लिए फ्रांस हमेशा भारत के साथ खडा रहेगा ऐसी घोषणा तक उन्होंने की थी, अभी तो राफेल मरीन भी भारत भेजे जा रहे, जो गोआ टेस्ट फैसिलिटी में सफल रहे तो समझ जाहिए 26 राफेल मरीन INS विक्रांत के लिए पक्के हो हो चुके है, खैर इंडियन एयरफोर्स ओर नेवी की काउंटर कैपेबिलिटीज को बढ़ाने फ्रांस की ओर से भारत को धमाकेदार ऑफर्स दी जा रही है, बची थी सिर्फ इंडियन आर्मी तो उसके लिए भी एक बड़ी पेशकश फ्रांस की ओर से की गई हालांकि इस ऑफर को लेकर रूस नाराज होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.
दरअसल दोस्तो फ्रांस की ज़ोन मिलिटीयर वेबसाइट के मुताबिक भारतीय सेना द्वारा आयोजित किये गए फ्यूचरिस्टिक कॉम्बैट व्हीकल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत सरकार द्वारा फ्रांस की टैंक निर्माता कंपनी नेक्सटर को संपर्क किया गया था, ओर इसी प्रस्ताव में भारत की ओर से टैंक्स को मोडिफाइड करने की बात भी कही गयी थी, ओर अब खबर के मुताबिक फ्रांस की नेक्सटर कंपनी द्वारा अपने सबसे बेस्ट बैटल टैंक यानी लेक्लर टैंक की ऑफर भारत को गयी है, आपको बता दु की फ्रांस की नेक्सटर द्वारा बनाया गया लेक्लर XLR टैंक योरोपियन देशों में इस्तेमाल होने वाला सबसे बडा टैंक माना जाता है बल्कि अमेरिकी M1 अब्राम, ब्रिटिश चैलेंजर ओर जर्मन लेपर्ड जैसे हेवी टैंक भी इसके सामने कुछ नही.
ये फुल्ली ऑटोमैटिक टैंक है जिसे 3 चालक दल ऑपरेट करते है, फ्रांस ने इसे खासकर दुश्मन इलाकों में हेवी गोलाबारी करने के मकसद से बनाया था, जो New Combat Information System , Radios, Jammers ओर Remotely Operate Maniche Gun से लैस है अब यही टैंक भारतीय सेना के लिए पेश किया गया बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ऐसे 1700 टैंक चाहती है जिन्हें पुराने हो चुके T 72 यानी अजेय टैंक की जगेह रिप्लेस किये जा सके, हालांकि रूस का मानना है कि हम अजय टैंक को मॉडिफाइड कर उँन्हे ओर घातक बना देंगे ऐसे में सरकार को समझ नही आ रहा कि किसे हा कहे ओर किसे ना.
अगर ये डिसिजन आप पर छोड़ा जाए तो आप किस देश के टैंक को चुनना पसेंत करेंगे रशियन T72 या फ्रांसीसी लेक्लर नीचे कमेंट करके जरुर बतायेगा.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/
हमारे Youtube Channel पै जने के लिये यहा क्लिक करे – https://www.youtube.com/channel/UCLimwPQ0_EdNzNy_ODWRAtg