लोजिये दोस्तो हमारे निक्कमे पड़ोसी की ओर एक घुसपैठ रंगे हाथ पकड़ी जा चुकी है, घुसपैठ नही तो चोरी केहना सही रहेगा, पता नही हमारी सरकार ऐसी घुसपैठियों पे सख्त कदम क्योकि नही उठाती क्योकि 2 महीनों में ये 3 बार होगा जब पाक सेलर्स को अवैध पदार्थों की तस्करी करते दरम्यान रंगे हाथ पकड़ा गया, देखा जाए तो पूरी इंडियन मीडिया ने इस न्यूज़ को कवर की होगी, इंडियन एक्सप्रेस, इंडिया टुडे, न्यूज़ 18 या हिंदू न्यूज़ हो सभी न्यूज़ एजेंसीयों के फ्रंट पेज पे ये खबर छापी गयी है, की रात के अंधेरे का फायदा उठाकर करीब 11km अंदर तक भारतीय जल क्षेत्र में घुसी पाक नोका को गुजरात कॉस्ट गार्ड्स की ओर से सीज की गयी, यहा सिर्फ बोट को नही तो उसमें सवार 10 पाकिस्तानी भी गुजरता ATS फ़ोर्स के कब्जे में है.
दरसअल यासीन नामक ये पाक नोका नशीले पदार्थ लेके गुजरात के इकनोमिक जोन में गश्त लगा रही थी, बताया जाता है कि सर्दियों के दिन पाकिस्तान घने कोहरे के फायदा उठाकर बड़ी मात्रा में ड्रग्स भारत मे सप्लाई करता है, जिनसे वो मोठे पैसे भी कमाता है, श्यायद आपको याद होगा कि बीते महीने ही इसी गुजरात ATS ओर कॉस्ट गार्ड्स ने करीब 1200 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जप्त किये थे, ओर उसके 2 हफ्ते पहले 400 करोड़ रुपये के ड्रग्स, मतलब आप सोच भी नही सकते पाकिस्तान सालाना कितने नशीले पदार्थ भारत मे सप्लाई करता होगा, अब गुजरात ही क्यो, तो दोस्तों गुजरात ने पाकिस्तान को इसीलिये टारगेट किये हुए है क्योकि कराची ओर गुजरात के बीच को समुद्री सीमाए है और वहा सुरक्षा इंतजाम थोडे कम है, साथ ही या दिन के वक्त भी काफी कोहरा रेहता है, इससे पेहले पंजाब में सबसे ज्यादा इन पदार्थों को सप्लाई किया जा रहा था लेकिन वहा बॉर्डर सिक्योरिटी बढ़ाने के बाद समुद्र के रास्ते गुजरात चुना गया.
कहा जाता है कि जितने पैसे पाकिस्तान खजूर या सब्जियां बेचकर नही कमाता होगा उससे 2 गुना पैसे सिर्फ कुछ ड्रग्स बेचकर पाकिस्तान भारत से कमा रहा है, मतलब हम भारतीयों को भी इनकी कितनी लत लग हो चुकी है, ये साफ जाहिर होता है वैसे कॉस्ट गार्ड्स का केहना है कि अन्तराष्ट्रीय सिमा पर पेट्रोलिंग के दौरान इस पाक नोका को पकड़ी गई, जो करीब भारत के 11km अंदर तक आ चुकी थी, कहा जा रहा है कि पाक सरकार इनकी रिहाई की मांग कर रही है, लेकिन फिलहाल के लिए तो ATS ने मना कर दिया, वैसे आप बताईये नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए इन 10 पाकियों के साथ करना भारतीय युवाओं को बर्बाद करने का कोई मौका नही छोड़ रहे निचे कमेंट करके जरुर बतायेगा.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/
हमारे Youtube Channel पै जने के लिये यहा क्लिक करे – https://www.youtube.com/channel/UCLimwPQ0_EdNzNy_ODWRAtg