दोस्तों श्यायद आप सभी को सेना प्रमुख की वो स्टेटमेंट याद होगी जिसने चीनी विदेशमंत्रालय को हिलाकर रख दिया था, बल्कि चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत से अपील की थी की भारत आवेश में आकार ऐसा कोई कदम ना उठाई जिससे LAC का माहौल बिगड़ जाए, वैसे भी नियत्रण रेखा पे माहौल कोनसा ठिक, की भारत उसे और बिगाड़े, खिअर में उसी संघर्ष वाली स्टेटमेंट बात कर रहा हु जिसमे चीन को सबका सिखाने की बात कही गयी थी, तो लीजिये दोस्तों भारतीय सेना की और से उस स्टेटमेंट को लेकर निर्णायक कदम उठाने शुरू हो चुके है, दरअसल दोस्तों बात हो रही है दुनिया की सबसे एडवांस हवाई सुरक्षा प्रणाली यानी S400 आपको भी पता है की बीते महीने S400 की पेहली खेप भारत आ चुकी है जिन्हें आते ही पंजाब भेजी गयी वैसे सेना ने पाक खतरे को देखते हुए S400 पंजाब रवाना कर दिया था, हलाकि वहा उसे ऑपरेशनल नहीं किया गया, बल्कि वेस्टर्न फ्रंट मौर्चे के लिए सेना एक ऐसी जगह की तलाश में थी जहा पे तैंत किया जाने वाला S400 चीन पाक दोनों पे ही बराबर नजर रख सके.
तो अब खबरों के मुताबिक, S400 की तैंती पंजाब से होकर जम्मू कश्मीर के पूंछ इलाके तक करने की तयारी हो रही है, अप इस माप के जरिये भी समझ सकते है की फ़िलहाल पंजाब में रखा S400 पाकिस्तान के ज्यादातर मिलिट्री बेसेस या मिसाइल लौन्चेव्र डिटेक्ट कर सकता है, लेकिन वही LAC की तरफ से आने वाली मिसाइल्स या एरियल थ्रेट S400 की रेंज के बाहर है, अब S400 400km के एरिया को ही डिटेक्ट कर सकता है इसीलिए इसकी तैनाती पंजाब से बढाकर जो तस्वीर में हरी लाइन में वोर्किंग बौन्द्री दिखाई पड रही है वहा तक की जाएगी, मतलब इस जगह से पाकिस्तान से आने वाली मिसाइल्स या जेट्स पर भी नजर रखी जा सकेगी और LAC पर से आने वाले हवाई खतरों को भी शूट डाउन किया जा सकेगा, खबर के मुताबिक मार्च महीने तक भारत की फर्स्ट S400 रेजिमेंट इस इलाके में तैनात की जाएगी, जिसे फ़िलहाल ऑपरेशनल करने की तैयारिया हो रही है.
माना जा रहा है चीन की और से जो भारी मात्र में फाइटर जेट्स और ड्रोन की तैनाती LAC से सटे होतं एयरबेस पे की गयी है उन्ही को कोउन्त्वेर करने भारतीय सेना ने S400 की डिप्लॉयमेंट को लेकर ये फैसला लिया है, ताकि चीन की ज्यादातर एयरफील्डस की जानकरी जुताई जा सके आपको बता दू की S400 के जरिये ना सिर्फ दुश्मन विमानों को मार गिराया जा सकता है बल्कि उनसे जुडी हर फ्लाइट रिकॉर्डिंग भी भारतीय सेना प्राप्त कर सकती है, आप मान के ही चलिए इसकी तैनाती के बाद S400 के रेंज में आने वाले सभी चीनी जेट्स का टेक ऑफ डेटा तक भारतीय सेना हासिल कर पायेगी, सेना को पहली पता चल जायेगा की चीन अपना कोनसा जेट भारत की तरफ भेज रहा, इसीलिए S400 को काफी गेम चेंजर हथियार माना जाता है, वैसे चीन के पास भी S400 लेकिन उसमे इस्तेमाल की जनि वाली मिसाइल्स इंडियन S400 के मुकाबले कम रेंज की है इसके आलावा चीन ने जो चोरी छिपे S400 रिवर्स इंजिनियरिंग की उसके बाद रशिया के S400 सेंसेटिव रेडार्स की यूनिट भी चीन को नहीं दी, मतलब रडार्स और इंटरसेप्टर मिसाइल्स के मामले में चीनी S400 इंडियन S400 काफी हद तक कमजोर है.
खैर आप बताईये की S400 की सबसे ज्यादा जरुरत LAC पे है या LOC या फिर दोनों जगह.
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/
हमारे Youtube Channel पै जने के लिये यहा क्लिक करे – https://www.youtube.com/channel/UCLimwPQ0_EdNzNy_ODWRAtg