जय हिंद दोस्तों
वैसे खबर बड़ी रोचक है क्योकि जिस देश ने कभी UN की भरी सभा मे एक अंदुरिणी मुद्दे को लेकर भारत को बुरा भला कहा
वही देश आज भारत के सामने गिड़गिड़ाता दिखाई दिया
कभी अपनी ही अकड़ में चलने वाला ये देश आज मंदी के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है v
बल्कि जिन देशों ने इसे अपना मानकर नाटो जैसे बड़े संघटन का सदस्य देश बनाया ये उँन्हे के खिलाफ साजिशें रचता रहा
जी हा दोस्तों यूरोप और एशिया के बीचोबीच मौजूद में उसी देंश की बात कर रहा हु
जो पाक आतंकियों का साथ देने के चक्कर मे फिलहाल ग्रे लिस्ट में है
सही समझे में तुर्की ही बात कर रहा हु, जिसने आज से 8 साल पेहले पाक के नक्शे कदम पर चलटे हुए भारत से दुश्मनी मोल ली थी
वैसे तुर्की ने ये साबित ही कर दिया कि देर से ही क्यो ना लेकिन बुरे कर्म हमेशा बुरे दिन ही दिखाएंगे
आपको याद होगा 21 सितम्बर 2021 की UN की वो मीटिंग जिसमे 20 देशों के सामने इसी टर्किश राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे को लेकर
भारत के खिलाफ विवादित बयान जारी किया था, जिसपे भारतीय विदेशमंत्री जयशंकरजी ने जोरदार पलटवार करते हुए तुकी को उसकी ओकात दिखा दी थी
अब आप मे से कई लोग सोच रहे होंगे की कि पाकिस्तान, चीन, तालिबान ओर नॉर्थ कोरिया जैसे देश भारत से जलन महसूस करते है ये तो पता है
लेकिन तुर्की ने ऐसा क्या किया की भारत विरोधी देशों की सूची में तुर्की भी शामिल हुए
तो आपको बता दु की रेचेप एर्डोगान ने तुर्की की कमान संभालने से पहले भारत और तुर्की के रिश्ते काफी अच्छे थे,
दिनों देशों में व्यापार भी अपने उचायो पर था
लेकिन सत्ता की होड़ में आ चुके एर्दोगान तुर्की को परमाणु संपन्न देश बनाने की चाह रखने लगे
ओर यही मकसद लेके उन्होंने भारत दौरा भी किया था, ताकि भारत से परमाणु तकनीक हासिल की जा सके
लेकिन अन्तराष्ट्रीय दवाब ओर तुर्की के पाकिस्तान से संबंध होने के चलते भारत ने अपनी न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी तुर्की को नही दी,
बस इसी बात को अपने जेहन में रखकर तुर्की ने भारत विरोधी नीति अपनानी शुरू की
ओर जैसा पाक केहता, उसकी के नक्शे कदम तुर्की भारत की निंदा करता रहा
ओर आज हालात ये है, की तुर्की की अर्थव्यवस्था लगभग टूट चुकी है, महंगाई अपने चरम पर है
खाने की छोटी छोटी चीजो के भाव भी 7वे आसमान को छू रहे, कही लोग भुखमरी का शिकार हो रहे है
कहा जाता है कि एर्दोआन की खराब नीतियों ने तुर्की को आज कंगाली की मुहाने पें लाक़े खडा कर दिया है
ओर यही टर्किश राष्ट्रपति आज भारत सरकार से कुछ आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे है,
क्योकि अभी कुछ दिन पेहले भारत ने श्रीलंका को 90 करोड़ डॉलर्स लिज पर दिए, जो तुर्की के तरेह ही कंगाल हो चुका है
तुर्की को उम्मीद है कि भारत की तरफ से कुछ तो मदद जरूर मिलेगी, वैसे भारत सरकार ने इसपर कुछ प्रतिक्रिया नही दी है
ओर वैसे भी भारत सबको पैसे बाटता रहा तो फिर हम क्या खाएंगे, ओर इन देशों की कितनी भी मदद करो आखिर में ये साथ तो चीन पाक का ही देंगे
तो आप बताईये तुर्की इस पुकार पर गौर करना चाहिए या इग्नोर करनी चाहिए कमेंट करके जरुर बतायेगा
हमारे हर नये नये आर्टिकल देखणे के लिये हमारे फेसबुक पेज को follow करो : https://www.facebook.com/Arm-Updates-101345365721366/
हमारे Youtube Channel पै जने के लिये यहा क्लिक करे – https://www.youtube.com/channel/UCLimwPQ0_EdNzNy_ODWRAtg